रेप पीड़िता पर दबाव, पुलिस कर रही दबंगई

एटा। सांप को रस्सी और रस्सी को सांप बनाने में एटा पुलिस का कोई जोड़ नहीं है। जी हॉं, ऐसा ही एक मामला फिर एटा में सामनें आया है जहॉं रेप पीड़िता के आरोपी के साथ मिलकर पुलिस ने ऐसा चक्रव्यूह रचा कि रेप पीड़िता और उसका परिवार भारी दहशत में है और पुलिस के आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाता फिर रहा है लेकिन एटा पुलिस रेप पीड़िता के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भी अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं कर सकी। रेप पीड़िता और उसके परिजनों का आरोप है कि रेप के मामले में दबाव बनाने और समझौता न करने पर आरोपी ने पुलिस के साथ मिलकर पीड़िता के दो भाईयों को पिछले चार दिनों से बाइक लूट के मामले में अवागढ़ थाने में बैठा रखा है और लगातार पीड़िता पर फैसले का दबाव बनाया जा रहा है। ऐसे में पीड़िता और उसका परिवार अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए उनके चक्कर काट रहा है।



सूबे के मुखिया अपनी पुलिस को आम जनता के साथ सहजता और नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए जनता की सुनवाई और उनके साथ न्याय करने के लाख निर्देश दे रहे हो, लेकिन एटा पुलिस ने जैसे कसम खा रखी हो तुम लाख सुधार लो हम नहीं सुधरेंगें। ताजा मामला एटा के देहात कोतवाली का है जहॉं कि एक महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाकर जलेसर के समासपुर के रहने वाले युवक साहब सिंह ने महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीली गोलिया मिलाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद लगातार धमकी देकर पीड़िता के साथदुष्कर्म करता रहा।


अपने साथ लगातार हो रहे यौन उत्पीड़न के बाद महिला ने आरोपी युवक साहब सिंह के खिलाफ देहात कोतवाली में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने दबंग आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाई न किये जाने से उसके हौसले बुलन्द हो गये और पीड़िता और उसके परिजनों का आरोप है कि पुलिस से सांठ-गांठ कर आरोपी ने रेप के मामले में फैसला किये जाने का दबाव बनाने के लिए उसके दो छोटे भाईयों को बाइक लूट के मामले में फंसाने के लिए अवागढ़ कोतवाली में मामला दर्ज करा दिया। जिसके बाद पुलिस ने पिछले चार दिनों से पीड़िता के भाईयों को थाने में बैठा रखा है और रेप के मामले में फैसला कराये जाने का पुलिस दबाव बना रही है।


सवाल ये है कि यदि वो बाइक लूट के दोषी है तो पुलिस ने उन्हें जेल क्यों नहीं भेजा और चार दिनों से थाने पर ही क्यों बैठा रखा है जो पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल निशान लगा रही है। वहीं इस पूरे मामले में पीड़िता और उसके परिजन अधिकारियों के चक्कर काट रहे है और न्याय की गुहार लगा रहे है।


रिपोर्ट-अनंत मिश्रा