मोहम्मदी/खीरी। बिना नम्बर प्लेट के वन विभाग का मोनोग्राम लगाकर जंगल से लकडियां इधर उधर ठिकाने लगाने जा रही एक पिकप व दो संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों ने पूंछतांछ में वन विभाग के रेंजर का नाम बताया। पुलिस ने रेंजर सहित तीन लोगों के विरूद्ध धोखाधडी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी ने बताया कि रेहरिया चौकी से करीब 500 मी0 पहले एक पिकप बिना नम्बर प्लेट तथा नम्बर प्लेट के स्थान पर वन विभाग का मोनोग्राम लाल व हरे रंग पेंट से बना हुआ था,जिसमें दो लोग संदिग्ध दिखाई दिये। संदिग्धों को पुलिस ने अपने वाहन रोककर गाडी के अन्दर बैठे दोनों व्यक्तियों को गाडी से बाहर आने के लिए कहा, उक्त दोनों गाडी छोडकर भागने लगे।
पुलिस ने दोनों को मौके से पकड़ लिया और नाम पता पूंछते हुए तलाशी लेते हुए गाडी के कागज दिखाने को कहा। उक्त दोनों कोई कागज नही दिखा पाये और पुलिस पूंछतांछ में गाडी चालक ने अपना नाम जियाउल हक ग्राम छेडीपुर तथा दूसरे ने अपना नाम रामचन्द्र ग्राम हिम्मतपुर थाना मोहम्मदी बताया। पुलिस की सख्ती से उक्त दोनों आरोपितों ने बताया कि हमको यह गाडी रेंजर मोबीन आरिफ ने बिना नम्बर की जीप पिकअप देकर कहा कि जंगल में कटी लकड़ियों का जाकर ठिकाने लगा दो। पुलिस ने एसआई कृपेन्द्र सिंह की ओर से वन रेंजर मोबीन आरिफ सहित तीन लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर वाहन सीज कर दिया है। विदित हो कि पुलिस के द्वारा रेंजर के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज न होने पर तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में डेरा डाल दिया, और रेंजर के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड गये। पुलिस ने काफी देर बाद रेंजर सहित अन्य के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की।
रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह कम्बोज