एटा। अलीगंज कोतवाली अंतर्गत ग्राम जानीपुर में आज राशनकोटे की खुली बैठक में मतदान प्रक्रिया के दौरान जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें कई लोग गयल गो गए।
जानकारी के मुताबिक अलीगंज कोतवाली अंतर्गत ग्राम जानीपुर में आज राशनकोटे की खुली बैठक में मतदान प्रक्रिया के दौरान ब्लॉक अलीगंज के सचिव प्रभात यादव और अखिलेश कुमार बघेल (एडीओ आईएसडी)ग्राम जानीपुर पहुंचे,तो वहाँ दोनो पक्षो के लोग एकत्र थे। लेकिन उपस्थित ब्लॉक कर्मियो के सामने ही जब दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा,तो मामला तूल पकड़ लिया। एक पक्ष को लगा कि ये कार्यवाही सिर्फ दिखावा है,जिसका उन्होंने विरोध किया।
इस बात को लेकर दोनों तरफ से गालीगलौज शुरू हो गई।दोनो पक्षो में झगड़ा बढ़ गया और लाठी डंडे चलने लगे, जिसमे दोनो पक्षो के कई लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं। जब सचिव प्रभात कुमार से पत्रकारों ने पूंछा कि आप लोग जब कोटे के प्रस्ताव के लिए गांव गये तो पुलिस को साथ क्यों नही ले गए। जिसपर उन्होंने कहा कि पुलिस को अवगत कराया गया,लेकिन पुलिस नही आई।
इस संंबंध में सीओ अजय भदौरिया और कोतवाल अलीगंज पंकज मिश्रा से की गई तो उन्होंने बताया कि सचिव ने कोई सूचना स्थानीय पुलिस अधिकारियो को नही दी और ना ही कोई थाना आकर पुलिस बल को लेने उपस्थित हुआ।स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ब्लॉक कर्मी भेदभाव पूर्ण तरीके से कोटा का चुनाव कराना चाहते थे,इसी बजह से झगड़े की स्थित बनी और दोनो पक्षो के कई लोग घायल हो गए हैं। जिनका डॉक्टरी परीक्षण कराकर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इंस्पेक्टर कोतवाली अलीगंज पंकज मिश्रा ने बताया कि इसी तरह से अगौनापुर कोटे को लेकर भी प्रस्ताव होना था जिसमें ब्लॉक कर्मियो की भूमिका संदिग्ध थी। तब पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था कायम रखते हुए पुनः इस कार्यवाही को कराने का सुझाव दिया गया। आज की घटना ब्लॉक कर्मियो की मनमानी का प्रमाण है।
रिपोर्ट-अनंत मिश्रा