एटा के कस्बा राजा का रामपुर में गुरुवार की शाम को दाऊजी मन्दिर से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में भगवान जगन्नाथ के रथ के साथ सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष जय जयकार कर रहे थे। इस दौरान रथयात्रा को खींचने के लिये श्रारद्धालुओं में होड़ मची रही।
वहीं रथयात्रा को लेकर पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के बेहद कड़े इंतजाम किए गए थे। सीओ अलीगंज अजय भदौरिया एवं इंस्पेक्टर राजा का रामपुर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में अलीगंज सर्किल के पांचो थानो की पुलिस पूरी सतर्कता के साथ रथयात्रा के दौरान मुस्तैद दिखी।
रिपोर्ट-अनंत मिश्रा