पुलिसकर्मी ने 7 साल के लड़के को बनाया अपनी हवस का शिकार, मुकदमा दर्ज

मथुरा। गोवर्धन थाना क्षेत्र में अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां अपराध किसी अपराधी ने नहीं बल्कि एक पुलिस कर्मी में किया है। जानकारी के मुताबिक गोवर्धन थानांतर्गत एक लड़के के परिजनों ने एक पुलिसकर्मी को उनके 7 साल के लड़के से कुकर्म करते हुए पकड़ा है। यूपी पुलिस की डायल 100 टीम के साथ काम कर रहे पुलिसकर्मी ने लड़के को अपने कमरे में बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया।


मथुरा के एसएसपी शलभ माथुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि संबंधित के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है,साथ ही विभागीय कार्रवाई भी होगी।


आरोपी सिपाही केपी सिंह किराए पर एक मकान लेकर रहता था। दोपहर के वक्त उसने बच्चे को अकेला देखकर उसे अपने कमरे में बुलाया। बच्चे की मां ने कहा कि उन्होंने रंगेहाथ पुलिसकर्मी को पकड़ा। पकड़े जाने के बाद पुलिस कर्मी परिजनों को धमकी देकर वहां से भाग निकला। सूचना के बाद मौके पर एसपी ग्रामीण आदित्य कुमार शुक्ला और सीओ विजय शंकर मिश्र ने घटनास्थल पहुंच कर घटना की पूरी जानकारी ली।