पुलिस को चकमा देकर कोतवाली से मुलजिम हुआ फरार

कासगंज के थाना गंजडुंडवारा से मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार। चोरी के आरोपी निर्दोष को मोटरसाइकिल सहित पकड़ कर थाना के हवालात में बंद किया गया था इसके कुछ देर बाद ही अभियुक्त ने उल्टी आने का बहाना बनाया। जिससे सन्तरी पहरा रामविलास द्वारा निगरानी में अभियुक्त को हथकड़ी लगाकर हवालात से बाहर बरामदे की खुली हवा में बैठा दिया गया था।


कुछ देर बाद ही अभियुक्त सन्तरी पहरा को चकमा देकर हाथ से हथकड़ी निकालकर भाग गया। अभियुक्त का पीछा सन्तरी पहरा एवं थाने के मुंशी द्वारा किया गया लेकिन अभियुक्त गलियों में भाग कर फरार होने में सफल रहा। इस सम्बंध में अभियुक्त निर्दोष व ड्यूटी पहरा रामविलास के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है।


क्षेत्राधिकारी गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित कर जाल बिछा दिया गया है,शीघ्र ही फरार अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में होगा।


रिपोर्ट-अनंत मिश्रा