कासगंज। सावन के पवित्र माह में जनपद एवं वाहरी जनपदों तथा राजस्थान व मध्य प्रदेश से भारी मात्रा में गंगा घाटों पर कावंड़ भरने आ रहे कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था परखने हेतु आज पुलिस अधीक्षक सुशील घुले द्वारा गंगा घाट लहरा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
इस दौरान 4 उपनिरीक्षक, 4 हेड कांस्टेबल, 3 कांस्टेबल,3 महिला कांस्टेबल, 2 हेड कांस्टेबल (ट्रेफिक पुलिस) ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित मिले। एसपी ने इन सभी अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही के निर्देेेश दिए हैं।
रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह