सूचना पाकर पहुंचे सीओ लक्ष्मीकांत गौतम और एसओ सरेनी राकेश कुमार सिंह ने क्रेन की मदद से डम्फर को सीधा करवाकर उसमें फंसे चालक और क्लीनर के शवो को बाहर निकालकर पीएम के लिये रायबरेली भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक डम्फर बाराबंकी से बांदा गिट्टी लादने जा रहा था, जो यहां अनियंत्रित होकर गंगा नदी की रेलिंग तोडते हुये नीचे पानी में चला गया। सुबह आठ बजे के करीब क्लीनर का शव निकाला गया। जबकि चालक का शव केबिन में फंसे होने के कारण क्रेन मंगवाने के बाद निकाला जा सका। दोनों के मोबाइल से मिले नम्बर के आधार पर दोनों की शिनाख्त जरवल रोड बरवलिया जिला बहराइच निवासी विक्रम सिंह (चालक) (45) पुत्र संग्राम सिंह और क्लीनर मोनू (25) पुत्र अज्ञात डकौली बाराबंकी के रूप में की गई है। सूचना पर घटना स्थल पहुंचे ट्रक मालिक मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार रात ड्राइवर विक्रम सिंह डम्फर लेकर बाराबंकी से गिट्टी लादने बांदा के लिये निकला था। ड्राइवर और क्लीनर की मौत की सूचना पाकर पहुंचे परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल था।
पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ नदी में गिरा डम्फर, ड्राइवर व क्लीनर की मौत