प्राथमिक विद्यालय की भूमि पर जबरन बना लिया शौंचालय, कार्रवाई के निर्देश
रायबरेली। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय कंदरावां में गांव के एक व्यक्ति ने जबरन विद्यालय की भूमि पर शौंचालय बना लिया है।जिसकी शिकायत प्रधानाध्यापिका ने एसडीएम से  की है। एसडीएम ने आरोपी के खिलाफ करवाई के निर्देश दिये है।

 

बताते चले कि प्राथमिक विद्यालय कंदरावां मे प्रियंका प्रधानाध्यापिका पद पर कार्यरत है।जिनका आरोप है कि गांव के एक व्यक्ति के द्वारा जबरन विद्यालय की भूमि पर शौंचालय बना लिया है।जिसके कारण शौंचालय से गंदगी फैल रही है और बच्चो के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड रहा है।जिसकी लिखित शिकायत एसडीएम से किया गया।जिसमे एसडीएम केशवनाथ गुप्ता ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी व कोतवाली निरीक्षक को अतिक्रमण को मुक्त कराते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। वहीं मामले की सूचना जिला पंचायत राज अधिकारी को देकर प्राथमिक विद्यालय की भूमि पर शौंचालय बनाने वाले के लाभार्थी के खिलाफ शौंचालय का पैसा नियमानुसार वसूली करने के निर्देश दिए है।

रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा