कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि पौधे लगाने से आम जनमानस को स्वच्छ वातावरण व साफ हवा मिलती है। जिसकी वजह से वीमारियों का प्रतिशत भी कम होता है। राघवेन्द्र सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ आम, नीम, अशोक, पाकड के पौधों को रोपित किया। श्री सिंह ने सभी आम व खास लोगों से अपील की कि पौधों को रोपित जरूर करें और सिर्फ रोपित ही न करें बल्कि उन्हें पाल पोस कर बडा भी करें। केवल रोपित कर देने मात्र से मुख्यमंत्री जी का सपना साकार नहीं होगा। बल्कि उनको रोपित कर उन्हें बडा करने की जिम्मेदारी भी खुद उठाये। इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन संदीप जायसवाल, यात्री कर अधिकारी अवधराज गुप्ता, सहित कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा