परेड में हुआ बलवा ड्रिल और वैपन परीक्षण

एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई द्वारा पुलिस लाइन ग्राउण्ड एटा में शुक्रवार की परेड के मद्देनजर परेड में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को बलवा ड्रिल का रिहर्सल तथा जनपद में प्रयोग में लाये जा रहे आधुनिक वेपन्स (हथियारों) के संचालन अथवा रखरखाव के बारे में जानकारी दी गयी। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा मुख्यतः एण्टी रियोट गन के इस्तेमाल के विषय मेें उपस्थित कर्मचारियों से जानकारी ली गयी।



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा ने परेड में थानों से आये प्रभारी निरीक्षकों व थानाध्यक्षों तथा उनके साथ लगे हमराही पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने सरकारी वाहन मेें हमेशा बाॅडी प्रोटेक्टर, हेलमेट आदि रखना सुनिश्चित करें, जिससे लाॅ एण्ड आर्डर सम्बन्धी किसी भी परिस्थिति में समय से उनका उपयोग किया जा सके। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया गया, जिसमें परिवहन शाखा, क्वार्टर गार्ड, गणना, कैंटीन, पुलिस चिकित्सालय, बारबर शाॅप, व्यायाम शाला, डाॅग स्क्वायड आदि के निरीक्षण के उपरांत संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उक्त मौके पर क्षेत्राधिकारी लाइन वरुण कुमार, प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक गया सिंह चौहान व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


रिपोर्ट-अनंत मिश्रा