रायबरेली। ऊंचाहार पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार लुटेरों के कब्जे से पुलिस ने 34 सौ रुपए कैश, 2 बाइक, एक तमंचा,दो कारतूस समेत 12 मोबाइल हैंडसेट बरामद किया है। गिरफ्तार लुटेरे छिनैती, दुकानों में चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देते थे।
पुलिस के मुताबिक 24 जुलाई को ऊंचाहार क्षेत्र के अरखा गांव के पास गिरफ्तार लुटेरों ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक से लूट की घटना को अंजाम दिया था और घटना के बाद से ही लुटेरे फरार चल रहे थे। बताया जाता है पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर ऊंचाहार के तीर पुरवा घाट के पास घेराबंदी कर तीन लुटेरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।
अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा करते हुए कहा कि गिरफ्तार तीनों शातिर लुटेरों में मो0 आलम पुत्र फुकरुल निवासी सुल्तान पुर घोष, अख्तर पुत्र अनवर निवासी इजुरा बुजुर्ग, शाहरुख पुत्र सिद्दीकी निवासी मुंगारी थाना हथगावँ जिला फतेहपुर को जेल भेज दिया है।उन्होंने बताया कि लूट की वारदात के बाद से स्थानीय पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी गई थी।
रिपोर्ट-रत्नेश मिश्र