कानपुर। कैंट थाना क्षेत्र स्थित मस्कट घाट पर नदी नहाने गये 3 दोस्त पानी में डूबे, जिससे 2 की मौत हो गयी। जबकि एक की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।
गुरुवार को चमनगंज निवासी 3 युवक नदी में नहाते वक्त पानी में डूब गये। जिनके डूबने की बात सुनते ही घाट में काफी लोग जमा हो गये। इलाकाई लोगो ने पुलिस को सूचना दी, जिसकी सूचना पर घटनास्थल पहुंची कैंट थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवकों की खोजबीन कर काफी मशक्कत के बाद युवको को बाहर निकलवाया। जिसमें 2 युवको की मौत हो गयी थी, वहीं एक की गंभीर हालत देखते हुए पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों युवकों की मौत होने की सूचना मिलते ही मृतक युवको के परिजनो में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट-योगेश अग्निहोत्री