मोहम्मदी/खीरी। नगर मोहम्मदी में भव्य नगर कीर्तन निकला गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से सरदार मोहन सिंह ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर नानक चीरा गरुद्वारा जो कि कर्नाटका में स्थित है, वहां की संगत ने एक भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया।
उन्होंने बताया नगर कीर्तन पूरे देश का भ्रमण करके वापस लौटेगा। नगर कीर्तन 2 जून से शुरू होकर देश के अलग-अलग राज्यों से होता हुआ जम्मू कश्मीर तक जाएगा और वहां से फिर वापस पालकी साहिब में गुरु का अटूट कीर्तन लगातार रहेगा। यह नगर कीर्तन महंगापुर गुरुद्वारा से मोहम्मदी होते हुए शाहजहांपुर और बरेली से आगे की यात्रा तय करेगा।
रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह कम्बोज