कासगंज में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि शहर में लूट, हत्या और छिनैती समेत अन्य वारदातें आम बात हो गयी है। इसी कड़ी में अमरपुर पुल के समीप मेंथा ऑयल व्यापारी से बदमाशों ने तमंचे के बल पर पांच लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया और फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंची और काफी देर तक बदमाशों की पहचान का प्रयास किया लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका। एएसपी ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित से पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेेेते हुए मातहतों को घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।
कोतवाली क्षेत्र के मनोटा गांव निवासी प्रदीपकुमार की कासगंज शहर के सहावर गेट इलाके में मेंथा ऑयल की दुकान है। बुधवार की शाम को दुकान बंद करने के बाद वह बाइक से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक अमरपुर पुल के समीप पहुंची तभी पीछे से आ रहे बदमाशों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर व्यापारी की बाइक को रुकवा लिया। जब तक व्यापारी कुछ समझ पाता बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उसे धमकाते हुए उसके पास मौजूद पांच लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने पीड़ित से बातचीत करने के बाद बदमाशों की पहचान का काफी प्रयास किया, लेकिन बदमाशों का कहीं भी सुराग नहीं मिला। मौके पर पहुंचे एएसपी डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने पीड़ित से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली और पुलिस को बदमाशों को तलाशने के निर्देेेश दिए हैं।
रिपोर्ट-अनंत मिश्रा