महरौली की लाडो निशा ने यूरोप में लहराया परचम 



  •  10 मीटर शूटिग पिस्टल महिला वर्ग में जीता गोल्ड  


कानपुर। 31 जुलाई तक यूरोप महाद्वीप क्रोशिया देश के ओसीजेक शहर में आयोजित 10 मीटर शूटिंग पिस्टल महिला वर्ग में सीकर जिले के महरौली गांव की निशा कंवर ने भाग लेकर गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया है। निशा कंवर की इस उपलब्धि से महरौली रींगस गुढ़ा में खुशी की लहर है और बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ।


महरौली निवासी शंकर सिंह फौजी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में 19 देश भाग ले रहे हैं।भारत की तरफ से स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया पैरा ओलंपिक कमेटी ने निशा कंवर शेखावत पुत्री जितेंद्र सिंह शेखावत जो कि सीआरपीएफ में पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं उसका चयन करके  भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा।


निशा कंवर ने अपनी उपलब्धि को खास बनाते हुए 30 जुलाई को गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया। निशा कंवर 2 अगस्त को दिल्ली से महरौली आएंगी। निशा कंवर के स्वागत में महरौली वासियों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैै।


रिपोर्ट-योगेश अग्निहोत्री