एटा। जनपद के कस्बा राजा का रामपुर में बियर दुकान पर 10 रुपये ज्यादा पर बेची जा रही है। बियर के बड़े हुए दामो की लेकर आये दिन ग्राहकों से दुकानदार कि झड़प होती रहती है।
महंगे दामो में बियर बेचने का यह पहला मामला नही है, इसको लेकर दो बार आबकारी इंस्पेक्टर चेतावनी भी दे चुके है। लेकिन जिम्मेदारों की कार्यवाही केवल चेतावनी तक ही सीमित होकर रह गयी है, जबकि सेल्स मैन भूरे का साफ कहना है ठेका मालिक शिशु प्रताप ने कहा है बियर बिके ना बिके लेकिन बेचनी 10 रुपये महंगी ही है।
चेतावनी के बावजूद 10 रुपये ज्यादा दाम पर बियर बेचना दर्शाता है कि ठेका मालिक को किसी का डर नहीं है या फिर उसके इस खेल में आबकारी कर्मियों की भी साझेदारी है। बहरहाल इस 10 रुपये की कालाबाजारी में कई लोगों के हांथ काले हैं,जोकि जांच का विषय है।
रिपोर्ट-अनन्त मिश्र