लालगंज में आयोजित स्कूल चलो कार्यक्रम में सिरकत करने पहुंची शिक्षा राज्य मंत्री का शिक्षक संघ के द्वारा 51 किलो की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। प्रााथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह राठौर, अजय बाबू पाण्डेय, महेन्द्र यादव, आशीष सिंह, विनोद कुमार, शैलेन्द्र यादव आदि अध्यापको के द्वारा राज्य मंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुये राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा कि जब से केंद्र ने मोदी की सरकार और प्रदेश में योगी की सरकार बनी है, शिक्षा के क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन हुआ है। खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रो की शिक्षा को लेकर योगी सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है। ग्रामीण नौनिहालो को उत्कृष्ट शिक्षा देने की दिशा में सरकार सतत प्रयासरत है। उन्होंने कहा जब से प्रदेश में योगी जी की सरकार आयी है,बच्चो को गुणवत्ता युक्त ड्रेस दी जा रही है। कापी किताबे भी समय से दी जा रही है। ग्रामीण प्राथमिक स्कूलो में बच्चो की संख्या बढाने का भी प्रयास किया जा रहा है। आज योगी सरकार के प्रयत्नो के चलते ही ग्रामीण प्राथमिक व जूनियर स्कूलो में करोडो बच्चे अपना पंजीकरण कराकर पढ रहे है।
राज्यमंत्री ने समाजसेवी क्षेत्र के लोगो और मीडिया से जुडे लोगो से भी अपने-अपने क्षेत्र के प्राथमिक स्कूलो की दशा सुधारने की दिशा में सहयोग करने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों में पाठ्यपुस्तक, जूता, मोजा, ड्रेस वितरित करते हुये अध्यापको से बच्चो को जिम्मेदारी पूर्वक शिक्षित करने का आहवान भी किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग 6 से 14 वर्ष के बच्चों को निःशुल्क गुणवत्ता परक शिक्षा देने के लिए संकल्पबद्ध है। किसी भी राष्ट्र की उन्नति व अवनति का मानदंड उस प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर आधारित होता है। शिक्षित बच्चे, सभ्य समाज व उन्नत राष्ट्र की आपस में जुड़ी कड़ियां हैं जिन्हें अलग नही किया जा सकता। उन्होंने कहा, समुदाय व समाज जब तक सरकार के साथ मिलकर काम नही करेगा तब तक सरकारी विद्यालयों का स्तर सुधर नही सकता। पिछले वर्ष किताबों में परिवर्तन किया था। इस बार यूनीफार्म में परिवर्तन किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का शिक्षा विभाग निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग को सम्मान से देखा जाने लगा है।
विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार क्षेत्र के विकास के लिये कटिबद्ध है। किसान, विद्यार्थी सहित सबका जीवन स्तर सुधारने में भाजपा सरकार लगातार प्रयासरत है। बछरावां विधायक रामनरेश रावत ने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही हम अपने परिवार, समाज व राष्ट्र की उन्नति कर सकते है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष शिवप्रकाश पाण्डेय, जंग बहादुर सिंह, राजेश फौजी, रामप्रताप सिंह सहित बीएसए पीएन सिंह, एबीएसए सुरेश कुमार आदि लोग मोजूद रहे।
रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा