कैबिनेट मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने इससे पूर्व पर्यावरण, वन संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रतीक स्वरूप कुंजी वृक्ष का रोपण भी किया तथा सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण कर क्षेत्र, जनपद, प्रदेश व देश को हरा-भरा बनाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग करें।
उन्होंने कई छात्र व छात्राओं को कापी किताबे निःशुल्क वितरण की तथा बच्चों व उनके अभिभावकों से कहा कि वे प्रतिदिन विद्यालयों में जाकर पठन-पाठन नियमित रूप से करने में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतें। इस मौके पर विधायक दल बहादुर कोरी, ब्लाक प्रमुख छतोह सुखबीर सिंह, एसडीएम सलोन अशीष कुमार सिंह, बीडीओ विजयन्त कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सलोन सहित बड़ी संख्या में आमजन भी उपस्थित थे।
रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा