कासगंज पुलिस को अपराध नियंत्रण की दिशा में बडी क़ामयाबी मिली है। सोरो पुलिस और स्वाट टीम ने चैकिंग के दौरान सहावर रोड से सागरपुर को जाने वाली पुलिया के पास से हरियाणा से लूटे गए ट्रक सहित दो लुटेरों को पकड़ा है। लुटेरे पवन चौधरी व जुगेंद्र सिंह के पास से पुलिस ने 2 अवैध तमंचा 4 जिंदा कारतूस और लूट का ट्रक बरामद किया है।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दोनों लुटेरों ने बताया कि अपने साथियों के साथ हरियाणा के धारूहेड़ा से फर्नीचर की दुकान के पास खड़े इस ट्रक के ड्राइवर को बंधक बना कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। वो इस ट्रक को बेचने के लिए बदायूं ले जा रहे थे।
रिपोर्ट-अनन्त मिश्र