कासगंज : केरोसिन मिलाकर बेचा जा रहा था डीजल, पेट्रोल पम्प सीज



  • डीएम के निर्देश पर लाइसेंस धारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज


कासगंज के नगला चंदन की पेट्रोल पंप से लिये गए डीजल में जांच के दौरान केरोसिन पाया गया। इसके बाद डीएम के निर्देश पर पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने पेट्रोल पम्प पर कार्यवाही करते हुए उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया।कोतवाली गंजडुंडवारा में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पूर्ति निरीक्षक विनोद भारती ने बताया कि तत्कालीन डीएम के निर्देश पर गत 31 जनवरी को गंजडुंडवारा के सिढ़पुरा रोड नगला चंदन स्थित अखिलेश इंडियन ऑयल रिटेल आउटलेट की जांच एसडीएम पटियाली, डीएसओ विक्रय अधिकारी, आईओसी निरीक्षक, विधिक बाट माप एवं पूर्ति निरीक्षक पटियाली की उपस्थिति में पेट्रोल व डीजल के नमूने लेकर विधि विज्ञान प्रयोगशाला आगरा लैब पर जांच के लिए भेजे गए थे।


प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट के अनुसार डीजल में केरोसिन की मिलावट की गई थी। परीक्षण रिपोर्ट डीएम को उपलब्ध कराई गई है। जिसके बाद डीएम के निर्देश पर ही पेट्रोल पम्प संचालक अखिलेश प्रताप सिंह पुत्र धनपाल सिंह निवासी अम्बेडकर नगर एटा के खिलाफ काला बाजारी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। डीएसओ सत्यवीर सिंह ने बताया कि पेट्रोल पम्प का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।


रिपोर्ट-अनंत मिश्रा