जनता दर्शन में आने वाले शिकायती पत्रों को गम्भीरता से लें अधिकारी : डीएम

एटा। जिलाधिकारी आईपी पाण्डेय द्वारा कलक्ट्रेट में प्रतिदिन की तरह बुधवार प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक जनता दर्शन में जनसुनवाई के दौरान आये सभी फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों से उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के कड़े निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट किया कि यदि शिकायतकर्ता पुनः उनके समक्ष आता है तो सम्बन्धित अधिकारी को कदापि बक्शा नही जायेगा। अतः अधिकारी प्रथम वार में ही शिकायती प्रार्थनापत्रों का संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करें, जिससे फरियादी को बार-बार भटकना न पड़े।

डीएम आईपी पाण्डेय ने जनता दर्शन में प्राप्त अवैध कब्जे, अन्य भूमि संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए हिदायत दी कि ग्राम समाज, चरागाह, तालाब आदि को लेखपालों द्वारा कब्जामुक्त कराते हुए वृहद वृक्षारोपण किया जाए। लेखपाल यह सुनिश्चित करें कि उनके हल्काक्षेत्र में सरकारी भूमि पर कब्जा नहीं होना चाहिए। जनता दर्शन के दौरान एक फरियादी द्वारा की गई आवास की मांग पर डीएम ने संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि फरियादी की पात्रता की जांच कर उसे सूचीवद्ध किया जाए। जनता दर्शन के दौरान फरियादियों द्वारा विभिन्न समस्याओं से संबंधित प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर डिप्टी कलक्टर शिव सिंह आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्ट-अनंत मिश्रा