हृदय रोगियों के लिए डिस्प्रिन और एटोरवा टेबलेट रामबाण है सभी हृदय रोगी हमेशा इन दोनों टेबलेट को अपने पास रखे। उक्त बात हृदय रोग संस्थान के सीनियर सर्जन डॉक्टर राकेश वर्मा ने कानपुर प्रेस क्लब के औषधीय पौधारोपण और सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि कानपुर के हृदय रोग संस्थान में सभी पत्रकारों का फ्री इलाज होगा। इस दौरान डॉक्टर राकेश वर्मा ने पत्रकारों को हृदय रोग से बचाव के कई टिप्स दिए।
पनकी हनुमान मंदिर के महंत कृष्ण दास और शहर काजी आलम रजा नूरी की विशेष मौजूदगी में डॉक्टर राकेश वर्मा का शाल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इससे पूर्व शिक्षक पार्क नवीन मार्केट में पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल और डॉक्टर राकेश वर्मा ने औषधीय आर्चरी पौधों का रोपण किया शिक्षक पार्क में अमरूद केला पपीता तुलसी जामुन सहित कई औषधि पौधों को रोपित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि इन पौधों से ऑक्सीजन की तो लाभ होगा ही शादी के पौधे औषधि का काम करेंगे।
इस दौरान संरक्षक सरस बाजपेई, अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, महामंत्री कुशाग्र पांडे, उपाध्यक्ष नीरज अवस्थी, उपाध्यक्ष सुनील साहू, कार्यकारिणी सदस्य अमित यादव, दीपक सिंह, हनुमंत सिंह, आई बी सिंह लालू, चंदन जयसवाल, अमन तिवारी, इब्ने हसन जैदी बब्लू, मोहित वर्मा, अभिनव श्रीवास्तव, मोहम्मद इरफान, ज्ञानेंद्र मिश्र, आशुतोष बाजपेई, डॉक्टर हर नारायण मिश्र, योगेश बाजपेई, अजय भट्ट पत्रकार, रमन गुप्ता, सतिन्द्र बाजपेई चच्चू, फुरकान खान, के के साहू, रियाज खान, फरहान खान, शैलू गुप्ता, आमिर सोलंकी, चंद्र प्रकाश, स्वर्णिम चतुर्वेदी, स्वप्निल तिवारी, रवि गुप्ता, मोहम्मद आमिर, मो0 शाहनवाज अखलाक अहमद खान और मनोज बाजपाई सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-योगेश अग्निहोत्री