मोहम्मदी/खीरी। मोहम्मदी कोतवाली प्रभारी संजय कुमार त्यागी ने कोतवाली के आस पास के सभी पेट्रोल पंप मालिको के साथ मीटिंग की और सभी को अवगत कराया गया कि "नो हेलमेट नो पेट्रोल" के अंतर्गत किसी भी दो पहिया वाहन को बिना हेलमेट के पेट्रोल न दिया जाये। जिस से हर व्यक्ति हेलमेंट पहनेगा और दुर्घटना होने पर वो सुरक्षित रहेगा।
उन्होंने कहा, यदि कभी भी दुर्घटना भी होती है तो चालक का सर सुरक्षित रहेगा और बड़ी दुर्घटना होने से बच सकती है। और सभी पेट्रोल मालिको को अवगत कराया गया कि सभी अपने अपने पेट्रोल पंप पर बोर्ड और बैनर लगायें कि "नो हलमेंट नो पेट्रोल" का पालन कराए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जुलाई माह यातायात सुरक्षा माह के रूप में मनाया जाता है कोशिश की जाती है कि दुर्घटना होने पर कम से कम दो पहिया वाहन मालिक अगर हलमेंट पहने गा तो उसके सर में चोट न आए और बड़ी दुर्घटना होने से बच सकती है।