फिरोजाबाद। जनपद के थाना टूण्डला क्षेत्र स्थित राजा का ताल इलाके में मौजूद पूजा ग्लास फैक्ट्री की दीवार देर सायं अचानक गिर गई, इस दौरान उसके पीछे शौच को आए चार बच्चे दब गए। सूचना पाकर मौके पर एसपी सिटी प्रबल प्रताप, सीएमओ डॉ. एसके दीक्षित संग कई थानों की पुलिस पहुंच गई।
एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि पूजा ग्लास फैक्ट्री के पीछे की दीवार बीती रात से हो रही बरसात की वजह से गिर गई है। जिसके पीछे कुछ बच्चे शौच के लिए आये थे, दब गए। उनमें दो की मौत होने की जानकारी मिली है बाकी और दिखवाया जा रहा है।
वहीं मौके पर एकत्रित ग्रामीणों का आरोप था कि फैक्ट्री से निकलने वाले कैमिकल का पानी रोकने के लिए फैक्ट्री मालिक बीस फुट ऊंची दीवार बनवाई थी, जो पहले भी गिर चुकी है। तब इस मामले में शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नही हुई थी। उसी लापरवाही का परिणाम है कि आज दो मासूमों की जान चली गयी। घटना के बाद से ग्रमीणों में खासा रोष व्याप्त है। फिलहाल थाना पुलिस द्वारा फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट-फरमान 'बबलू'