गांव-गांव जाएंगे अधिकारी, स्कूल भी देखेंगे

कासगंज में गांव की सफाई से लेकर स्कूलों की व्यवस्था पर अब डीएम की सीधी नजर रहेगी। उन्होंने अधिकारियो को सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं शुक्रवार गांवों में जाने के निर्देश दिए हैं। गांव में पहुंच अधिकारी साफ-सफाई देखें। शौचालय का निरीक्षण करेंगे।


गुरुवार को समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए डीएम सीपी सिंह ने कहा कि इस दौरान स्कूलों में जाकर एमडीएम, यूनिफॉर्म वितरण के साथ शिक्षकों की उपस्थिति भी देखेंगे। छात्रवृत्ति आवेदन पर विशेष जोर देते हुए कहा कि हर कॉलेज में फ्लैक्सी लगाई जाए। प्रतिदिन आवेदन की रिपोर्ट दें, ताकि कोई छात्र-छात्रा इससे वंचित न रहे। स्कूलों में पाठ्य पुस्तकों का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराने के आदेश देते हुए कहा कि स्कूल चलो अभियान में संचारी रोगों से बचाव संबंधी बैनर लगवाएं।


आईजी आरएश की समीक्षा में जिन अधिकारियों के संदर्भ डिफॉल्टर पाए गए, उन पर नाराजगी व्यक्त कर चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए। सरकारी अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश देते हुए कहा कि टीकाकरण और संस्थागत प्रसव बढ़ाएं। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत बच्चों की संख्या व आधार फीडिग की रिपोर्ट डीपीओ से तलब की। देहात में जलभराव न होने के निर्देश दिए। बूढ़ी गंगा के तटबंधों पर सघन पौधरोपण के निर्देश दिए। इसके साथ किसान सम्मान, फसली ऋण आदि योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में सीडीओ डॉ. दिनेश कुमार सिंह, सीएमओ डॉ. प्रतिमा श्रीवास्तव, बीएसए अंजलि अग्रवाल, पीओ डूडा विद्याशंकर पाल उपस्थित थे।


रिपोर्ट-अनंत मिश्रा