एटा। जनपद की पिलुआ थाना पुलिस ने नकली दूध फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो गिरफ्तार समेत भारी मात्रा में रसायन, हायड्रोजन आक्साइड, पाम ऑयल तथा नकली दूध बनाने के उपकरण बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा स्वप्निल ममगाईं के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना पिलुआ पुलिस तथा खाद्य सुरक्षा निरीक्षक की टीम ने नकली दूध बनाने का सामान बेचने व नकली दूध की फैक्ट्री चलाते हुए दो लोगो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कस्बा पिलुआ में नरहोली रोड पर स्थित एक मकान में छापामारी करके नकली दूध फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस दौरान उनका एक साथी मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने मौके से 107 पैकेट ग्लूकोज पाउडर, दो ड्रम सारबीटल, दो ड्रम पाम ऑयल, 15 जरिकैन हाइड्रोजन आक्साइड, 1 इलेक्ट्रॉनिक कांटा, 2 ड्रम से तेल निकालने की मशीन, दो बोरी सफेद पाउडर व अन्य सामान बरामद किया गया है।
रिपोर्ट-अनंत मिश्रा