एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा स्वप्निल ममगाईं के निर्देशन में अवैध शराब की बरामदगी व शराब तस्करों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जसरथपुर पुलिस और जनपदीय स्वाट टीम द्वारा चैकिंग के दौरान ट्रक में छुपाकर तस्करी को ले जायी जा रही 400 पेटी अवैध देशी शराब सहित दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
थाना जसरथपुर पुलिस और जनपदीय स्वाॅट की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर कुरावली की तरफ से ट्रक में भरकर तस्करी को लाई गई 400 पेटी अवैध गैरप्रान्तीय देशी शराब सहित दो शराब तस्करों को हरसिंहपुर भट्टे के पास से गिरफ्तार किया गया है। ट्रक को चैक किया गया तो उसमें पत्थर की गिट्टी के नीचे छुपाकर रखी गयीं 400 पेटी अवैध शराब की बरामद की हुईं। जिसमें से एक पेटी को खोलकर देखा गया तो 48 क्वार्टर क्रेजी रोमियो व्हीस्की के निकले। बरामद शराब की उ0प्र0 बाजार में कीमत लगभग 12 लाख रूपये है।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि इस शराब को काला उर्फ शमशेर निवासी झझर, हरियाणा ने लोड कराकर धु्रव सिंह उर्फ कल्लू व फूलसिंह उर्फ नन्हें निवासी अलीगंज एटा के यहाॅ उतारने के लिये कहा था। साथ ही अभियुक्तों ने बताया कि वे पुलिस से बचने के फर्जी नम्बर प्लेट का इस्तेमाल करते हैं। इस प्रकार अभियुक्तगण द्वारा अपने व्यक्तिगत लाभ के लिये दूसरे प्रांत से सस्ते दर पर शराब खरीद कर उ0प्र0 राज्य सीमा में बेचकर यूपी सरकार के राजस्व को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। थाना जसरथपुर पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट-अनंत मिश्रा