डीएम,एसपी ने मीडिया कर्मियों के साथ किया वृक्षारोपण,लगाये 1500 वृक्ष

कासगंज। जिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुशील घुले द्वारा पुलिस बल और मीडिया कर्मियों के साथ निर्माणाधीन पुलिस लाइन में वृक्षारोपण किया गया।


इस दौरान समस्त पुलिस बल व मीडिया कर्मियों द्वारा कुल 1500 छायादार एवं फलदार वृक्ष लगाए गए। इसके साथ ही जिलाधिकारी कासगंज एवं पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा निर्माणाधीन पुलिस लाइन के निर्माण कार्य की जांच की गई तथा नवीन पुलिस लाइन के कार्य को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए।


इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज, क्षेत्राधिकारी लाइन्स, क्षेत्राधिकारी सहावर, प्रतिसार निरीक्षक आदि अधिकारी एवं पुलिस लाइन, पुलिस ऑफिस, एवं अन्य थानों के पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह