- दरियापुर में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
- दो आरोपियों को आलाकत्ल के साथ किया गिरफ्तार
रायबरेली। भदोखर थाना क्षेत्र के दरियापुर स्थित सत्यनारायणी इंटर कॉलेज के बगल में निर्माणाधीन ढाबे में 9 जुलाई को हुई दो चचेरे भाइयों की हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है।पुलिस ने इस हत्या को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद कर लिया हैं।
प्रेस वार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि भदोखर थानाक्षेत्र में दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इलाके में ही रहने वाले अतुल विश्वकर्मा पुत्र सुरेश विश्वकर्मा निवासी झकरासी व विकास यादव उर्फ बिहारी पुत्र राम खेलावन यादव निवासी बाराहडीह मजरे झकरासी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ पर अतुल व विकास ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है। अतुल ने बताया कि मृतक अंकित शुक्ला मेरे गांव का ही रहने वाला है उसका चाल चलन ठीक नही था वह मेरी बहन को शादी से पहले व शादी होने के बाद आये दिन परेशान करता था,हद तो तब हो गयी जब अंकित ने मेरे बहनोई को फोन करके धमकी देने लगा। जब यह बात मुझे पता चली तो मैं अपने मित्र विकास के साथ मिलकर अंकित को मारने की योजना बनाकर 9 जुलाई को अपनी बेल्डिंग की दुकान से लोहे की पाटी और चाकू लेकर निर्माणाधीन ढाबे पर रात डेढ़ बजे पहुंचा तो देखा कि अंकित गहरी नींद में सो रहा था तभी हम दोनों लोग एक साथ चाकू व लोहे की पटिया से कई वार किया तभी बगल में सो रहा सौरभ जग गया और शोर मचाने लगा तो उसे भी चाकू व पटिया से कई वार किया। जब हम लोगों को विश्वास हो गया कि दोनों लोग मर गए हैं तो अंकुर का मोबाइल ईट पर रखकर तोड़ डाला। उसके बाद हम लोग पैदल पैदल खेतों से होते हुए गांव के पीछे बाग में स्थित कुँए में लोहे की पटिया व चाकू को डाल दिया।फिर हम लोग अपने बेल्डिंग की दुकान पर आकर खून से सने हुए कपड़े उतारकर जला कर फेंक दिया।घटना के बाद पुलिस ने जब तीन लोगों को जेल भेज दिया तब हम लोगो को विश्वास हो गया की अब हम नही पकड़े जायेगे।
एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किये गये एक लंबी छूरी, एक लोहे की पटिया, एक मोबाइल और खुद के जलाये गए कपड़े को बरामद कर लिया है। इस हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से भदोखर एसओ बृजमोहन, सरेनी एसओ राकेश सिंह, स्वाट प्रभारी राकेश सिंह यादव, सर्विलांस प्रभारी अमरेश त्रिपाठी शामिल रहे।
रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा