अवैध शराब की तस्करी करने वाले 6 अभियुक्त गिरफ्तार, 225 पेटी बरामद

फ़िरोजाबाद। एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देश पर जनपद भर में अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रान्च प्रभारी कुलदीप सिंह व थाना मक्खनपुर की संयुक्त टीम ने 6 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर 225 पेटी शराब की बरामद किया है।


जानकारी के मुताबिक एसपी ग्रामीण राजेश कुमार के निर्देशन व सीओ शिकोहाबाद अजय चौहान के पर्यवेक्षण में बीते दिन प्रभारी क्राइम ब्रान्च कुलदीप सिंह व थाना मक्खनपुर पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि नसीरपुर रोड पर बहोरनपुर तिराहे पर कुछ लोग कैण्टर गाडी़ से अवैध शराब की पेटियां की तस्करी कर छोटी-छोटी गाडियों में लोड कर रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पंहुची तो देखा कि तिराहे पर एक कैण्टर खड़ी हुई है, जिसमें से कुछ लोग शराब की पेटिंया उतारकर पास खडी़ स्काॅरपियो तथा हुंडई सोनाटा में लोड कर रहे हैं।


पुलिस टीम द्वारा उक्त गाडियों की घेराबन्दी करते हुये आवश्यक बल प्रयोग कर मौके से 6 लोगों को पकड़ लिया गया तथा दो मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकडे़ गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि सीटू पुत्र कालीचरन निवासी जेवडा थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद मुख्या आदमी है, जो हरियाणा से अवैध शराब की गाडी मगवाता है तथा हम सभी तथा अन्य लोग जिन्हें इस शराब की जरूरत होती होती है सूचना देते है। फिर हम लोग रात को उनके बताये स्थान पर गाडियों से पहुचते है तथा जरूरत के मुताबिक शराब की पेटियाँ खरीद लेते हैं।



एक पेटी 800 रूपये मे खरीदते है तथा 1200.1300 रूपये  मे फुटकर लोगों को बेचते हैं । तथा शराब मोहाली पंजाब से निर्मित है तथा अरूणाचल प्रेदश में विक्रय हेतु तैयार की गयी है। जिसको अवैध तरीके से राज्य में मंगाकर बेची जा रही है। जिसेस राजस्व की हानि हो रही है। अवैध शराब पकडे़ जाने के सम्बन्ध में थाना मक्खनपुर पर अभियोग पंजीकृत कराया गया है। पकड़े गए व्यक्तियो में ऋषि यादव पुत्र राजेन्द्र सिंह, निवासी प्रतापपुर चौराहा, नगला किला, थाना-शिकोहाबाद, प्रदीप कुमार पुत्र नाहर सिंह, निवासी करहल, मैनपुरी, गौरव पुत्र राजवीर सिंह, निवासी बाईपास रोड, करहल, मैनपुरी, सुशील कुमार पुत्र रणवीर सिंह, निवासी मोहाली, थाना-करहल, मैनपुरी, मुकेश चन्द्र उर्फ पिन्कू पुत्र महेश चन्द्र, निवासी बिलासपुर, थाना जसराना, योगेन्द्र उर्फ बौवी पुत्र राम सिपाही, निवासी नगला बिजौली, थाना-शिकोहाबाद हैं।


फरार अभियुक्त सीटू पुत्र कालीचरन पुत्र राम सिपाही, निवासी जेवड़ा, थाना-मक्खनपुर, डीसीएम चालक है। बरामद अवैध शराब की कीमत लगभग आठ लाख रूपये बताई जा रही है। तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मक्खनपुर विनय कुमार मिश्रा, उनि0 कुलदीप सिंह, प्रभारी क्राइम ब्रान्च, उनि0 आलोक कुमार दीक्षित, उनि0 अमित कुमार त्यागी, आरक्षी राहुल यादव, आरक्षी रविन्द्र कुमार, आरक्षी आशीष शुक्ला (सर्विलान्स) शामिल रहे। वार्ता के दौरान सीओ शिकोहाबाद अजय चौहान भी मौजूद रहे।


रिपोर्ट-फरमान 'बबलू'