कासगंज के सहावर थान्तर्गत गांव भनूपुरा के निकट अपने घर से स्कूल जा रही कक्षा छह की छात्रा को कासगंज की तरफ से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में घायल छात्रा को उपचार के लिए कासगंज जिला चिकित्सालय भेजा गया है, जहां छात्रा का उपचार चल रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 100 व नवाबगंज चौकी पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया है।
घटनाक्रम के अनुसार थाना सोरों के गांव रायपुर निवासी नागेंद्र की 12 वर्षीय पुत्री पायल अपनी साइकिल से सहावर थाना क्षेत्र के गांव भनूपुरा जनता इंटर कॉलेज साइकिल से पढ़ने के लिए जा रही थी,कि अचानक कासगंज की तरफ से आ रहे अनियंत्रित ट्रक यूपी 87टी 3963 ने साइकिल सवार छात्रा को रौंद दिया। जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में घायल छात्रा को उपचार के लिए कासगंज जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां घायल छात्रा का उपचार चल रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया है।
इंस्पेक्टर गणेश चौहान ने बताया कि साइकिल से कॉलेज जा रही छात्रा को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया था। जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया। छात्रा को उपचार के लिए कासगंज जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
रिपोर्ट-अनंत मिश्रा