इटावा सांसद डॉ. राम शंकर कठेरिया और उनके समर्थकों द्वारा आगरा इनर रिंग रोड स्थित रहनकला टोल पर गुंडई की तस्वीरें सामने आईं हैं, जंहा सांसद ने स्ववयं खड़े होकर अपने समर्थकों से टोल कर्मियों को पिटवाया। दरअसल इटावा सांसद राम शंकर कठेरिया सुबह 4 बजे के आसपास इटावा जाने के लिए टोल से निकल रहे थे। टोल कर्मियों के अनुसार इस दौरान उनके साथ चार से पांच गाड़ियां थी, जिनमे एक मिनी बस भी थी। टोल कर्मियों ने जब बस को रोक कर कुछ पूछा तो साथ चल रही दूसरी गाड़ियों से निकले सांसद समर्थकों और सांसद के सरकारी गार्डों ने टोल कर्मियों से मारपीट शुरू कर दिया।
मारपीट का ये सिलसिला करीब आधा घंटे तक चला, बात लाठी डंडों तक ही नहीं गोलीबारी तक पहुंच गया। इस दौरान सांसद समर्थक फायर करते हुए भी नजर आए, जिसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई। कहद तो ये है कि इस दौरान खुद सांसद हाथों में डंडा लिए हुए थे।इतना ही नही सांसद ने जान से मारने की बात भी कही। मारपीट में घायल टोल कर्मियों के शरीर पर मारपीट के लाल निशान साफ बता रहे हैं कि किस तरह से सांसद समर्थकों द्वारा गुंडई की गई है। मारपीट में तीन टोल कर्मी घायल हुए हैं।
ऐसा नही है कि यह कोई पहली घटना हो। सांसद कठेरिया का विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले भी इटावा लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भरथना क्षेत्र में दरोगा से मारपीट कर वो चर्चा में आये थे। फिलहाल वो इटावा सांसद हैं, लेकिन इससे पहले आगरा सांसद रहते हुए भी उनकी कई दबंगई की घटनाएं सामने आती रहीं हैं। इस पूरे मामले में थाना एत्मादपुर में टोल अधिकारियों ने लिखित शिकायत करते हुए सांसद कठेरिया को नामजद किया है। पहले बल्लेेेबाज विधायक और अब धमकीबाज सांसद BJP जैसी अनुशासित पार्टी का नाम खूब रौशन कर रहे हैं, वो तब जबकि पीएम मोदी ने ऐसी किसी भी घटना के लिए ताक़ीद करते हुए माननीयों पर कार्यवाई करने की बात कही है।
रिपोर्ट-अनंत