आगामी त्यौहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

कासगंज के थाना गंजडुंडवारा परिसर में आगामी त्यौहार सावन एवं कावड़ यात्रा को लेकर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में पीस बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें नगर के गणमान्य लोगों के साथ आगामी सावन त्यौहार को लेकर चर्चा की गई।


बैठक के दौरान लोगों ने मांग किया कि आगामी त्यौहारों के मद्देनजर नगर में कावड़ मार्ग पर मीट की दुकानों को बंद रखा जाए,जिससे कावरियों को कोई दिक्कत ना हो क्योंकि कांवरिये एटा रोड से होते हुए कादरगंज रोड से गंगा तक जाएंगे। कावरियों की व्यवस्था में कोई कमी न रहे इसके मद्देनजर नगर में लगने वाले जाम पर चर्चा की गई।


नगर पालिका चैयरमेन संजीव महाजन ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा किसी भी दशा में माहौल खराब ना किया जाए, यदि कोई गलत करता है तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना करते हुए संदिग्ध लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया जाए। किसी को भी कानून हाथ में का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने सभी लोगों से नगर की सफाई व्यवस्था पर सहयोग करने और कोतवाली प्रभारी को नगर में वाहन चेकिंग न करने का सुझाव दिया।


दादा रवींद्र ने कहा सभी त्यौहार आपसी सदभावना से मनाए जाते रहे हैं। अजय गुप्ता ने कहा गनेशपुर रेलवे फाटक पर काफी जाम लग जाता है वही से कावरियों का मेन रास्ता ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की जाए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने गणमान्य लोगों के सुझावों को सुना और नगर की समस्याओं को जल्द दूर करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने वाहनों की चैकिंग के बारे में कहा बिना नम्बर की गाड़ी व ट्रिपल सवारी ना चले। सभी त्यौहार आपसी भाई चारे के साथ मनाये, पुलिस का सहयोग दे। अगर कोई माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।


इस मौके पर दादा रवींद्र , चेयरमैन संजीव महाजन, धर्मवीर सिंह, वसीम प्रधान, ऋषिपाल सिंह, उमेश आर्य, सज्जाद बक्श, गुफरान, शाहिद पापुलर, अजय गुप्ता, आशीष गुप्ता, इज़राइल अंसारी, आफाक उर्फ बल्लू, राम कुँवर, क्राइम इंस्पेक्टर राम कुँवर, एसआई सुशील कुमार, खलील खाँ, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट-अनंत मिश्रा