फिरोजाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज सतीश कुमार के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय फिरोजाबाद में 13 जुलाई 2019 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसके प्रचार-प्रसार को लेकर पीएलवी स्वयंसेवकों ने जिला मुख्यालय से मक्खनपुर होते हुये फिरोजाबाद सुभाष तिराहे पर आते आते कई स्थानों पर जनता को जागरूक किया और इस लोक अदालत में अपने विवादों को निपटाने के लिये आने की अपील की।
इस दौरान स्वयंसेवक में लोकेंद्र कुमार, राधा शंखवार, रजनीश, पंकज चतुर्वेदी, अरविंद, दीपक वर्मा, राजकमल, पूनम सविता आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फरमान 'बबलू'