युवक मंगल दल ने गोमती की सफाई कर किया जल संरक्षण की अपील


मोहम्मदी/खीरी। युवक मंगल दल शाहपुर राजा के तत्वावधान में युवाओ ने गोमती जल की साफ सफाई की। युवक मंगल दल के युवाओं ने जल सरंक्षण को लेकर गोमती तट इमलियाघाट पर पानी की साफ सफाई की। नेतृत्वकर्ता शचीन्द्र दीक्षित ने आदि गंगा गोमती के गिरते जल स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऋग्वैदिक कालीन गोमती नदी अपने अस्तित्व को खोती जा रही है।


नदी जल की कमी से जूझ रही है। अविरल बहने वाली नदी की धारा विलुप्त हो चुकी है। बरसात का पानी ही गोमती को जिंदा रखे हुए है। गोमती में जल की कमी के चलते आस पास के गांवों में जलस्तर गिर रहा है और नल सूख रहे है।ग्रामीण युवाओ ने आम जनमानस से गोमती की स्वच्छता और अविरलता के लिए इसके सरंक्षण व सम्बर्धन की अपील की। इस मौके पर विनोद शुक्ला, पुनीत अवस्थी, अर्पित, चंद्रशेखर सिंह, आदेश कुमार, शैलेन्द्र, दिव्यांशु, प्रसून सहित अनेक युवा मौजूद रहे।


रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह कम्बोज