सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव ने कहा कि देश व उप्र की सरकारें किसान विरोधी है।किसानों के नाम पर सरकारे घड़ियाली आँसू बहा रही हैं।नहरों में पानी नहीं है। विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण नलकूप नहीं चल पा रहे हैं। इस कारण किसान धान की बेढ़न नहीं डाल पा रहा है।सनई, मूंग, ढैंचा आदि नहीं बो पा रहा है।अवारा जानवरों से किसान परेशान है। जिला उपाध्यक्ष राजेश मौर्या ने कहा कि गौशालाएं केवल कागज पर चल रही है।गौशालाओं में जानवर तड़प-तड़प कर मर रहे हैं।
सपा नेता अमर बहादुर सिंह ने कहा कि आए दिन सपा नेताओं की हत्या हो रही है, भाजपा नेता नयी सरकार का जश्न मनाने में मग्न है। जिला सचिव जितेन्द्र मौर्य ने कहा कि जहरीली शराब पीने से मौतों का सिलसिला नहीं रूक रहा है। वरिष्ठ सपा नेता महादेव यादव ने कहा कि रायबरेली की धरती से जब तूफान उठता है तो देश हिल जाता है। नगर अध्यक्ष पारूल बाजपेयी ने कहा कि मंहगाई से आम आदमी परेशान है, जिस तरह से मोदी सरकार ने डीजल, पेट्रोल के दामों में सरकार बनने पर बढ़ौत्तरी की है, उससे पूंजीपतियों को बढ़ावा देने का कार्य हो रहा है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से बुधेन्द्र सिंह, नजीर खान, शैलेश मिश्रा, राकेश मौर्या, शशी यादव एडवोकेट, डा0 माताफेर सिंह, भारत लाल श्रीवास्तव, गंगा सागर यादव, विनोद सिंह, पवन यादव, दिलीप सविता, रामनेवाज यादव, मंजू यादव, राकेश त्रिवेदी, रामसनेही यादव, अखिलेश माही, बबलू यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा