मैनपुरी : चिलचिलाती धूप में पानी को परेशान राहगीर, खराब पड़े वाटर कूलरों ने पानी को तरसाया


मैनपुरी। बढ़ते तापमान के बीच तहसील व नगर में आने वाले लोग पानी की एक बूंद को तरसने के लिए मजबूर हैं। कहने को तो प्रशासन ने यहां वाटर कूलर की व्यवस्था कर रखी है, लेकिन करहल तहसील क्षेत्र में लगे अधिकांश वाटर कूलर काफी दिनों से खराब पड़े हैं। इसके चलते लोगों को हैडपंप का सहारा लेना पड़ता है। जबकि हर रोज यहां सैकड़ों की संख्या में लोग आते-जाते हैं। लेकिन खराब पड़े वाटर कूलर को सही करवाने या प्याऊ लगाने की कोई व्यवस्था प्रशासन द्वारा नहीं कि जा रही है।


जिसकी वजह से लोगों को आसपास की दुकानों से पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझानी पड़ती हैं। और जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्हें मजबूरी में हैंडपंप से निकलने वाले पानी पर निर्भर होना पड़ता है। लोगों द्वारा उपजिलाधिकारी से वाटर कूलर व प्याऊ की व्यवस्था करने की कई बार गुहार लगाए जाने के बाद एसडीएम अनूप कुमार ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर भर में लगे सभी खराब पड़े वाटर कूलरों की लिस्ट मंगवाकर उन्हें जल्द सही करवाने की बात कही है।


रिपोर्ट-आकाश धाकरें