गुरुग्राम। सेक्टर-4 स्थित सूर्यविहार ब्लॉक-ए के मुख्य द्वार पर इस भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों को शुद्ध शीतल पेयजल उपलब्ध करवाने के इरादे से महापौर श्रीमती मधु आज़ाद ने "वाटर कूलर" का अनावरण किया। कार्यक्रम का आयोजन भारत विकास परिषद एवं सूर्यविहार (क्वीन्स फैमिली) के सहयोग से संपन्न हुआ।
इस दौरान उनके साथ कार्यकारी अभियंता राव भोपाल सिंह, पार्षद संजय प्रधान, पुरषोत्तम अग्रवाल अध्यक्ष (भारत विकास परिषद), ईश्वर सिंह दहिया (अध्यक्ष, आरडव्लूए सूर्यविहार) समेत स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप बच्चन