मोहम्मदी/खीरी। आज उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला के कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग और मोहम्मदी में निजी प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टर्स एवं पैथोलॉजी डाकटरों की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें उप जिलाधिकारी के अनुरोध पर गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए 50 प्रतिशत छूट पर अल्ट्रासाउंड करने की मुहिम की शुरुआत की गई, जिसमें यह तय किया गया कि लाल कार्ड राशन कार्ड धारक महिलाओं को यह सुविधा अगले हफ्ते से मिलेगी।
इसका रजिस्ट्रेशन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह व डॉ. अश्विनी वर्मा के कार्यालय में किया जाएगा, जिसमें लाल राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी लाना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए निजी अस्पतालों के लिए रेफर किया जाएगा जहां पर उस महिला का 50 प्रतिशत की छूट के साथ अल्ट्रासाउंड किया जाएगा।
उपजिला अधिकारी स्वती शुक्ला ने कहा कि सभी के सहयोग से गरीबों की मदद के लिए इस तरह की योजना बनाई गई है,जो आने वाले हफ्तों में पैथोलॉजी के माध्यम से जांच में भी गरीब परिवारों की मदद की जाएगी। उन्होंने कहा की इस मुहिम में मीडिया से भी सहयोग की आवश्यकता है। बैठक में प्रमुख रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, लाइफ लाइन मेडिकल के सुरेंद्र सिंह, डॉ. आशा कुमार रस्तोगी, डॉ. आशीष मेहरोत्रा, डॉ. वीके सिंह, प्रिंस पैथोलॉजी के करण शर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सतीश शुक्ला सहित अन्य पैथोलॉजी संस्थानों के लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह कम्बोज