इलाज में लापरवाही से प्रसूता की मौत, नवजात सुरक्षित


  • परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप  


रायबरेली। बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे के लखनऊ रोड निवासी कमलेश द्विवेदी की 27 वर्षीय पत्नी अन्नू को प्रसव पीड़ा होने पर शुक्रवार की देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर उसने एक बच्ची को जन्म दिया देर रात उसकी तबीयत बिगड़ने पर डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां से जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।

 

बछरावां थाना क्षेत्र के कस्बे के लखनऊ रोड निवासी कमलेश द्विवेदी की 27 वर्षीय पत्नी अन्नू द्विवेदी को प्रसव पीड़ा होने पर शुक्रवार की शाम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।जहां देर शाम महिला चिकित्सक डॉ हुमां कौशर की देखरेख में उसने एक नवजात बच्ची को जन्म दिया। देर रात अन्नू की तबीयत बिगड़ने लगी तब डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजन अन्नू का शव लेकर सुबह घर पहुंचे और डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। इस बाबत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ ए के जैसल ने बताया कि इलाज में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती गई हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल समय रहते रिफर किया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष यदुवीर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा अभी किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

 

रिपोर्ट-रत्नेश मिश्र