ग्रामवासी साफ-सफाई, स्वच्छता के प्रति हों जागरूक : आलोक सिन्हा
रायबरेली। अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर तथा आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स आलोक सिन्हा ने अपने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। अपने भ्रमण के दौरान उन्हींने तहसील के विकास खण्ड हरचन्दपुर की ग्राम पंचायत प्यारेपुर का भ्रमण करके क्षेत्र की समस्याओं का जायजा लिया तथा कूड़ा का सही से निस्तारण व साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया। उन्होंने ग्राम प्रधान से कहा कि स्वच्छ अभियान, वृक्षारोपण आदि के मामले में ग्राम वासियों को जागरूक करे साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई मात्र एक सफाई कर्मचारी की ही ड्यूटी नही है बल्कि सभी ग्रामवासी अपने घरों के आस-पास की जगहों को साफ-सुथरा रखें तथा कूड़ा कचरा को कूड़ें के स्थान व डस्टबीन में ही डालें इधर-उधर न फेके। ग्रामीणों के साथ चौपाल करके उनकी समस्याओं को सुना तथा उसके निराकरण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

 

सौभाग्य योजना के तहत जिन्होंने

 

अपर मुख्य सचिव ने ग्रामीणों को प्रदेश व केन्द्र सरकार की लाभ परक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया उनसे कहा कि सौभाग्य योजना के तहत जिन्होंने अभी तक बिजली का कनेक्शन नही लिया व लेकर अपने गांव को पूर्ण रूप से जगमग करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कैम्प लगाकर आय, निवास, जाति लाभार्थियों के प्रमाण-पत्र, वृद्धावस्था पेशन, विकलांग पेंशन के ऑनलाइन फार्म आदि की जानकारी कैम्प लगाकर दें तथा सरकार की लाभ परक योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, कौशल विकास योजना के प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दे। अपर मुख्य सचिव ने कहा गांव में वृक्षारोपण, टीकाकरण, निःशुल्क बोरिंग आदि का लाभ देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नहर का पानी टेल तक पहुचाएं तथा नहर के किनारे जहां सिंचाई का साधन पर्याप्त मात्रा में हो तो वहां बोरिंग न कराकर अन्य जगह पर बोरिंग कराये। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि वे बिजली के सम्बन्ध में ग्रामीणों की समस्याओं को सुने और कोई समस्या हो तो कैम्प का आयोजन कर समस्याओं का निराकरण भी करें। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण को निर्देश दिये कि जो सड़के गढ्ढा मुक्त होने से छूट गई है उन्हे शीघ्र ही गढ्ढा मुक्त करें। इस मौके पर पेय जल सुविधा, विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, नियमित शौचालय आदि की भी जानकारी भी ली ग्रामीणों से उसके भौतिक लाभों का सत्यापन भी किया।


हरचन्दपुर की स्वास्थ्य केन्द्र गये जहां पर निरीक्षण के दौरान

 

अपर मुख्य सचिव ने ग्राम पंचायत सचिवालय को भी देखा और वहां अभिलेख कक्ष आदि को दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत सचिवालय में भी अपर मुख्य सचिव व जिलाधिकारी नेहा शर्मा मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने आम, जामुन, चिलवर आदि विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों का रोपण भी किया तथा इसके संरक्षण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिये। इसके बाद अपर मुख्य सचिव ब्लाक हरचन्दपुर की स्वास्थ्य केन्द्र गये जहां पर निरीक्षण के दौरान स्टाक रजिस्टर, स्टाक बुक, जीवन रक्षक दवाये आदि की जानकारी लेकर रजिस्टर से मिलान किया। टीवी के मरीज कक्ष, एक्स-रें, कंगारू मदर केयर युनिट, जेएसवाई के बारे में निर्देश दिये कि वे किसी भी दशा में लाभार्थी का भुगतान न रोका जाये। केएमसी रूम, दवा वितरण केन्द्र पटल आदि को देखा तथा मरीजो से भी मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानना तथा दी जा रही स्वास्थ्य सेवा की जानकारी ली। डॉ. एके गुप्ता से ओपीडी के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर उनके द्वारा बताया गया कि गत दिवस पर 100 ओपीडी देखी गयी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, एडी सूचना प्रमोद कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीके सिंह, एमओआईसी अधिकारी 

डॉ. एपी सिंह आदि कई अधिकारी उपस्थित थे।

 

निर्माणाधीन वाहन प्रशिक्षण केन्द्र को

 

अपर मुख्य सचिव ने हरचन्दपुर बछरावा रोड पर बन रहे निर्माणाधीन वाहन प्रशिक्षण केन्द्र को भी देखा जिसमें प्लास्टर, टेड़ी बीम आदि कामियां पाये जाने पर अधिशाषी अभियन्ता को कामियां को दुरूस्त कराने के साथ ही जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि टेक्नीकल टीम गठित कर कमियां दुरूस्त होने के बाद ही प्लास्टर का कार्य पूर्ण कराये। प्लास्टर कराने से पूर्व उसके बाद की फोटोग्राफी कराये। उन्होंने कहा कि लगभग 19 करोड़ लागत से बन रहे वाहन प्रशिक्षण केन्द्र में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता व मानक से कोई समझौता नही किया जायेगा। उन्होंने एआरटीओ तथा अधिशाषी अभियन्ता, समाज कल्याण निगम केजी दुबे को निर्देश दिये कि वे बरसात के समय वृक्षारोपण कराने के साथ ही ट्रैक भी बनवाये।

 

रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा