विंक म्यूज़िक से अपने पसंदीदा गानों को हैलो ट्यून्स बनाने के तरीका
- विंक म्यूज़िक का लेटेस्ट वर्ज़न डाउनलोड करें या फिर अपने वर्तमान ऐप को लेटेस्ट वर्ज़न में अपडेट करें।
- ऐप लाॅन्च करें और ऐप में सबसे ऊपर दाईं ओर दिए 'हैलो ट्यूंस' आईकन पर क्लिक करें। अपना पसंदीदा गाना चुनें और उसे हैलो ट्यून बनाएं।
- इसके अलावा यूज़र अपना पसंदीदा गाना चला सकते हैं और म्यूज़िक प्लेयर में हैलो ट्यूंस आईकन पर क्लिक कर सकते हैं और वो गाना उनकी हैलो ट्यून बन जाएगा।
- विंक म्यूज़िक ऐप पर हर 30 दिन में अपनी हैलो ट्यून कन्फर्म कीजिए और नि:शुल्क सब्सक्रिप्शन का आनंद लीजिए।
एयरटेलथैंक्स क्वालिटी कस्टमर्स बनाने के एयरटेल के उद्देश्य का अंग है और यह नया प्रोग्राम एक्सक्लुसिव रिवार्ड देने के लिए डिज़ाईन किया गया है। यह नया प्रोग्राम सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम में श्रेणीबद्ध किया गया है। हर श्रेणी में एयरटेल के ग्राहकों के लिए अलग फायदे हैं। ये फायदे एयरटेल की मजबूत पार्टनरशिप्स द्वारा संभव हुए हैं, जो इसने अमेज़न प्राईम, नेटफ्लिक्स और G5 से लेकर विंक म्यूज़िक तक अनेक कंटेंट ब्रांड्स तथा डिवाईस ब्रांड्स आदि के साथ किए हैं।
सिल्वर श्रेणी में बेसिक कंटेंट - एयरटेल टीवी, विंक आदि मिलता है। गोल्ड में ग्राहकों को अनेक एडऑन टेलीकॉम बेनेफिट तथा प्रीमियम कंटेंट या फाईनेंशियल सर्विसेस की एक्सेस मिलती है। प्लेटिनम में ग्राहकों को एयरटेल की वीआईपी सर्विस, प्रीमियम कंटेंट, ई-बुक्स, डिवाईस प्रोटेक्शन तथा एक्सक्लुसिव इन्वाईट एवं ईवेंट्स तथा सेल्स की प्रायरिटी एक्सेस मिलती है। यह प्रोग्राम ऐप के बेहतरीन अनुभव द्वारा पाॅवर्ड है, जिससे यूज़र्स को सरल एवं यूज़र-फ्रेंडली तरीके से अपने फायदे चुनने, नैविगेट करने और एक्सेस करने की सुविधा मिलती है। इस ऐप का नया नाम, 'एयरटेलथैंक्स' रखा गया है, जो यूज़र की रुचि व प्रोफाईल के आधार पर मजबूत डेटा साईंस एवं सेगमेंटेशन एलगोरिद्म का उपयोग कर यूज़र के अनुभव को कस्टमाईज़ करता है।