एसपी हुए सख्त, कई थानाध्यक्ष इधर से उधर
रायबरेली। जनपद में लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद जिले में कानून व्यवस्था में सुधार के लिए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कई थाना प्रभारी व पुलिस उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया है। जिसमें भदोखर थानाध्यक्ष रहे राजकुमार पांडे को मिलएरिया थाने का कार्यभार सौंपा गया है। जबकि स्वाट प्रभारी रहे जय प्रकाश यादव को भदोखर थाने की कमान सौंपी गई है। पुलिस निर्वाचन प्रकोष्ठ में रहे रोहित उपाध्याय को डलमऊ कोतवाली की कमान सौंपी गई है। वहीं डीसीआरबी प्रभारी रहे राकेश कुमार सिंह को गुरबक्शगंज थानाध्यक्ष बनाया गया है।


इसी तरह से जगतपुर थानाध्यक्ष रहे श्याम बाबू शुक्ला को गदागंज की कमान दी गई है, वहीं ऊंचाहार में रहे अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक तौफीक खान को जगतपुर कोतवाली की कमान सौंपी गई है। साइबर सेल में तैनात अरुण कुमार सिंह को खीरों थाना प्रभारी बनाया गया है। गुरुबख्शगंज थानाध्यक्ष हरिशंकर प्रजापति को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर बनाया गया है। उधर मिलएरिया थानाध्यक्ष रहे राकेश सिंह यादव को प्रभारी स्वाट टीम में तैनाती मिली हैं। गदागंज थानाध्यक्ष धीरेंद्र यादव को वरिष्ठ उपनिरीक्षक ऊंचाहार बनाया गया है। जबकि ऊंचाहार में रहे वरिष्ठ उपनिरीक्षक कल्लू सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक सरेनी बनाया गया है।

 

रिपोर्ट- रत्नेश मिश्र