धूमधाम से मनाया गया आखिरी बड़ा मंगल, कई जगह भंडारे का आयोजन
रायबरेली। ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल धार्मिक उत्सव के रूप में श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से हनुमान मंदिरों को जाने वाले रास्तों पर भक्तों की भीड़ दिखाई देने लगी। मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा, बजरंग बाण व सुंदरकांड का पाठ किया। अनेकों भक्तों ने बड़े मंगल पर व्रत रखकर घर पर बजरंग बली की आराधना की। शंख व घंटा-घड़ियाल के बीच अंजनीपुत्र के के जयकारों व भक्ति गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया। तेज धूप और तपिश भी हनुमान भक्तों की आस्था को नहीं डिगा सकी।हनुमत भक्ति के गीतों के बीच शहर से लेकर दूरस्थ ग्रामीण अंचलों तक भक्त दिनभर भंडारों में प्रसाद, शर्बत व ठंडा पानी वितरित करते रहे। शहर में कई स्थानों पर स्टॉल लगाकर सब्जी पूड़ी, छोला-चावल, हलवा, शबरत का वितरण किया गया।



शहर में अयोध्यापुरी कालोनी स्थित श्रीओंकारेश्वर महादेव मंदिर पर पंडित संतदीन मिश्रा ने हनुमानजी की मूर्ति को फूल मालाओं से सजाकर बड़े ही विधि विधान के साथ उनकी पूजा अर्चना की।वहीं मन्दिर में बज रहे शंख व घंटा-घड़ियालों के बीच बजरंगीबली के जयकारों से पूरी कॉलोनी का वातावरण भक्तिमय हो गया उसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।वही कॉलोनी में वीरेंद्र गुप्ता के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी मात्रा में भक्तों ने पूड़ी सब्जी का प्रसाद छका।मधुबन क्रासिंग के पास दुकानदारों ने भंडारे का आयोजन किया।मधुबन मार्केट स्थित हनुमानजी के मंदिर पर प्रसाद वितरण हुआ।इसके अलावा बेलीगंज,घंटाघर, सुपर मार्केट, अस्पताल चौराहा, हाथी पार्क,डिग्री कॉलेज चौराहा आदि जगहों पर श्रद्वालुओं द्वारा पूड़ी सब्जी,फल, शरबत, शीतल जल और प्रसाद के स्टाल लगाए।


 

इसी क्रम मे भाजपा नेता अतुल सिंह ने ऊंचाहार के चंडरई चौराहा, बाबूगंज, खलिकपुर कला, सवैया तिराहा,।ऊंचाहार नगर, कंदरावा चौराहा आदि स्थानों पर बजरंगबली की मूर्ति पर पूजा अर्चना कर अपने हाथों से भक्त गणों को प्रसाद वितरित किया।

 

रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा