चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षो में मारपीट व हवाई फायरि


रायबरेली। प्रधानी की पुरानी रंजिश और साथ ही प्रधानी चुनाव को एक वर्ष शेष होने पर अभी से ग्रामीणांचलो में प्रधानी चुनाव की तैयारियों को लेकर एक दूसरे पक्ष के लोग अभी से माहौल बनाना शुरु कर दिये है। जिसको लेकर ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में निमंत्रण से लौटते समय दो गुटों के आमने सामने आ जाने पर मारपीट हो गयी। इस दौरान दोनो पक्षो ने हवाई फायरिंग करने का अरोप लगाते हुए तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस ने दोनो पक्षो के खिलाफ गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों पक्ष से एक-एक अरोपी को जेल भेज खानापूर्ति कर दी है।


बताते चले कि ऊंचाहार कोतवाली के गांव खोजनपुर मे कृष्णपाल के घर पर बीते 4 जून को तिलक समारोह था जहां से दो बाइको मे सुधीर गुप्ता (26) पुत्र रामलखन निवासी महेशगंज अपने दोस्त अशोक कुमार व सूरज मौर्य के साथ तिलक समारोह से रात्रि 9ः30 बजे के करीब वापस अपने घर लौटते समय हमलावरो के द्वारा पुरानी रंजीशन में हमला बोला दिया और हवाई फायरिंग की।जिसमे घायल पक्ष को सीएचसी मे भर्ती करवाया गया।घायलो मे सुधीर गुप्ता की तहरीर पर अरोपी रामराज पुत्र शिवकरन,रवि पुत्र रामराज,रंजीत पुत्र सहीवकरन,दूधनाथ उर्फ दूधे पुत्र शिवकरन निवासी खोजनपुर व कुछ अन्य साथी अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


जबकि दूसरे पक्ष से रंजीत (30)रोहित (27) पुत्रगण शिवकरन निवासी खोजनपुर को भी चोटे आने पर अरोपियो पर मारपीट व हवाई फायरिंग करने का आरोप लगाया गया।जिसमे दोनो घायलो को सीएचसी मे भर्ती किया गया।घायल पक्ष से रामराज की तहरीर पर सुधीर पुत्र रामलखन निवासी खोजनपुर,सूरज मौर्य उर्फ आदित्य पुत्र अजय कुमार निवासी खोजनपुर के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं व एसी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष से घटना का समय तकरीबन 9 बजे दिखाया गया है।हलाकि दोनो पक्षो से पुरानी प्रधानी रंजीशन का मामला है और अब प्रधानी का चुनाव एक वर्ष ही शेष होने पर अभी से उसकी सुगबुघाहट प्रारंभ है। उसी कारण ये विवाद हुआ है।कोतवाली निरीक्षक बृज मोहन ने बताया कि चुनावी रंजिशन विवाद हुआ है जिसमे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दोनो पक्षो मे एक पक्ष से रामराज व दूसरे पक्ष से सुधीर गुप्ता को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।फरार चल रहे अन्य अरोपियो के गिरफ्तारी हेतु प्रयाश जारी है।


रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा