प्रतापगढ़। पट्टी इलाके के सलाहपुर गांव निवासी प्रेमचंद्र ने डीएम को शिकायती पत्र देकर सीएससी पट्टी के स्टाफ पर ₹5000 मांगने का आरोप लगाया है।
प्रेमचंद का कहना है कि बुधवार को मारपीट की घटना के बाद उसके लड़के को मेडिकल के लिए सीएचसी पट्टी में भर्ती कराया गया, वहां डॉक्टर व फार्मासिस्ट अच्छी रिपोर्ट बनाने के लिए ₹5000 मांगने लगे।
रुपए नहीं होने की बात कहते हुए उसने ₹1000 दिए लेकिन उसकी रिपोर्ट में कुल्हाड़ी से मारने की बात नहीं लिखी गई प्रेमचंद ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कराने की मांग की है।