नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव में NDA की बंपर जीत के बाद अब नई सरकार के गठन पर अब हर किसी की नजर है, साथ ही मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं पर भी चर्चा शुरू हो गई है। सबसे बड़ी चर्चा इस बात की है कि देश का अगला वित्त मंत्री किसको बनाया जायेगा, अरुण जेटली या फिर कोई और होगा। हालांकि इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि पिछली सरकार में वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली इस बार मौका नहीं मिलेगा. इसके पीछे उनके खराब स्वास्थ्य को कारण बताया जा रहा है।
पीयूष गोयल संभाल सकते हैं वित् मंत्रालय
सूत्रों के अनुसार 66 साल के अरुण जेटली एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी संभालने के लिए फिट नहीं हैं। पिछले कई महीनों से उनके स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है एक अन्य सूत्र ने दावा किया कि निश्चित तौर पर वह वित्त मंत्री का पद लेने नहीं जा रहे क्योंकि उनकी तबीयत बेहद खराब है।
वर्तमान में रेल और कोयला मंत्री पीयूष गोयल वित्त मंत्री के लिए उपयुक्त हो सकते हैं क्योंकि 2014 से 2019 के बीच मोदी सरकार के कार्यकाल में अरुण जेटली के बीमार होने के समय में वह 2 बार वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाल चुके हैं।
जेटली ने नहीं दिया कोई जवाब
एक एजेंसी द्वारा बताया गया जब इस संबंध में अरुण जेटली से जवाब मांगा गया, लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं दिया गया। उनका फोन भी नहीं लग रहा। जेटली के स्पेशल ड्यूटी अधिकारी पारस सांखला भी फोन नहीं उठा रहे और न ही वह किसी मेल या एसएमएस (संदेश) का जवाब दे रहे हैं।
बीजेपी में अरुण जेटली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बाद तीसरे सबसे बड़े नेता के रूप में रहें है। अरुण जेटली पिछले 2 हफ्तों से सार्वजनिक तौर पर दिखाई नहीं दिए हैं, हालांकि वह ट्विटर पर अपने ब्लॉग पोस्ट करते रहे है।