जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात 11 बजे के करीब अनिल शर्मा (40) पुत्र स्व.रामकुमार शर्मा बाइक से घर वापस लौट रहे थे तभी एसजेएस स्कूल के पास गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़क पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गये। आनन फानन उन्हे लालगंज सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गम्भीर देखते हुये डाक्टरो ने उन्हे लखनऊ मेडिकल कालेज ले जाने की सलाह दी।
मेडिकल कालेज ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गयी।घर के मुखिया की मौत से जहां परिवार में कोहराम मच गया है। अनिल शर्मा अपने पीछे पत्नी वन्दना और दो पुत्रियां व एक बेटे को बेसहारा छोड़ गये हैं। लोगों में सड़क को समय से दुरुस्त न करवाने के चलते आएदिन हो रहे हादसों को लेकर खासा रोष व्याप्त है।
रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा