रायबरेली। कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया जिसमें जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने अधीनस्थ कर्मियो को शपथ दिलाया।
शपथ लेते समय सभी कर्मियों ने शपथ लेते हुए कहा,"हम अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते है तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेगें। हम आतंकवाद विरोधी शपथ लेते हैं कि, हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यो को खतरा पहुचांने वाली और विघटनकारी शक्तियो से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।"
इस मौके पर कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी व कर्मचारी सहित मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, एडीएम ई. राम अभिलाष, टीओ जितेन्द्र, डीडीओ, एडी सूचना प्रमोद कुमार उपस्थित थे।
रिपोर्ट- रत्नेश मिश्रा